Watch

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

कलाम 5

 उम्र भर का  कमाया हुआ नाम

जो तेरा साथ देकर खो चूका हूँ मैं


तलाश में है ये जमाना जिसकी 

वो मकाम हासिल कर चूका हूँ मैं


अब कहीं किनारा न कर ले वो

जिसकी खातिर याँ आ चूका हूँ मैं


है उदास रहगुज़र भी तेरे बिन

जिस पर अकेला चल चूका हूँ मैं 


कर रहा हूँ फ़रियाद तेरी खातिर

सज़्दे ख़ुदा के आगे कर चूका हूँ मैं


राज़ मेरे न कहना सारे जहाँ से

जो तुमसे अकेले में कह चूका हूँ मैं

~पवन राज सिंह


कलाम 4

 हुस्न पर आये शबाब जरूरी है

आशिक़ ना हो खराब जरूरी है


तेरी याद रुला न दे इस दिल को

इश्क़ में इक मुलाक़ात जरूरी है


हिज़्र की आंधी से परेशां हैं हम

इन आँखों को आराम जरूरी है


आज वो तस्सवुर में मिल जायें

नींद से कह दो ख़्वाब जरूरी है


पीने वाले रोज हो जाते हैं रुस्वा

तेरे मयखाने में शराब जरूरी है


आशिक की उधारी है माशूक पर

 इश्क़ में बराबर हिसाब जरूरी है


तेरी जफ़ा से कत्ल हुआ है इश्क़

मेरी वफाओं का इंसाफ जरूरी है


राज़ पूछता हूँ मैं तुम्हारे दिल का

सवालों का देना जवाब जरूरी है

~पवन राज सिंह


गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

कलाम 3

 मिट्टी में मिट्टी होकर अब कोन घुलता है

हमसे हमारा होकर अब कोन मिलता है 


तुम चले आओ तो दम आराम से निकले

सांसों की आस बनकर अब कोन रहता है


लहरें मचल रही हैं साहिल से मिलने को

बेजान आशिक़ से गले अब कोन लगता है


दीवाना वो है जो अपने माशूक सा लगे

यार के रँग में रंगा हुआ अब कोन दिखता है


है दिल के करीब वो और है मुझसे दूर भी 

अपना साया बनकर अब कोन चलता है


उससे कही जो बात शहरभर में उड गई

राज़ मेरा जमाने को अब कोन कहता है

~पवन राज सिंह



#lovequotes #shayrilover #instashayari #shayariquotes #shayaries #shayar #poetry #shayarilove #quotes #ghalib #dard #ghazal #urduquotes #shayaris #jazbaat #dil #shayeri #ishq #brokenheart #mohabbat #aashiq #2linepoetry #pyar #2lineshayari #urdushayari #feelings #instaquotes

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

कलाम 2

 हमें चाहकर हमीं को भूलकर बैठे हैं

बड़े सयाने हैं हमीं से रूठकर बैठे हैं


अपने वादे जो अब निभा नहीं सकते

मुहब्बत में वो हमें आज़मा कर बैठे हैं


इश्क़ हुआ नहीं जिनको जमीं से कभी

बनके चाँद तारे जो आसमाँ पर बैठे हैं


हालातों से लड़ना आता नहीं फिर भी

मशवरे की दूकानें वो लगा कर बैठे हैं


आशिक़ दीवाने इश्क़ में क़ैस की तरह

कूचा-ए-यार में रब की रज़ा पर बैठे हैं


राज़ क्या रखेंगे अपने सीने में छुपाकर 

कैसे नादाँ हैं महफ़िल सज़ा कर बैठे हैं

~पवन राज सिंह

#shayri #Ghazal #poetry #shair #शायरी #गज़ल #शेर 

#romantic #nafrat #mohobbat #sadshayari #shayari❤ #sadshayri #loveshayari #urdupoetry #tanha #shayarilover #writing #poems #qoutes #bewafashayari #shayarimood #dardshayari #shayriforlove #shayerilovers #shayariquote #alfaaz #urdu #twolineshayari #2linespoetry #shayarilovers #truelove #relationship #heart #sad #islamicquotes #sadsongs

#follow #instalike #instadaily #followforfollowback #like #followme #like4like #commentforcomment #follow4followback #f4f #likeforlike #igers #likes4like #like4follow #followforfollow #follow4follow #followforlike #follow4like #likes #likeme #instafollow #followback


सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

कलाम 1

 किस तरह हो बसर रात हिज्र की

किसे नसीब होती है राह ख़िज़्र की


उगते नहीं चमन में गुल महकने वाले

बाज़ार से ले आओ खुशबु इत्र की


दिखाई नहीं दे रहा अब वो फ़क़ीर

रखता है जो हाथ में तस्बी जिक्र की


आते ही जिसके घर में खुशियाँ आयें

बाप दवा है बच्चों के हर फ़िक्र की


राज़ ज़ुलेख़ा के दिल का कोन जाने

दास्ताँ ये कहती है युसूफ-ए-मिस्र की

~पवन राज सिंह

#shayri #Ghazal #poetry #shair #शायरी #गज़ल #शेर 


#lovesongs #sadstatus #gazal #shayriquotes #myqoutes #feelingsquotes #quotesoftheday #ghalibshayari #coupleshayri #deepshayari #zindagi #art #words #wordsofwisdom #mohobbaţ #bewafa #urdupoet #dhoka #trending #shayarishan #quote #urdulines #shayrilove #writer #love #writersofinstagram #explore #poetrycommunity #thoughts #dehradun

#urdu #urdupoetry #2linespoetry #urduquotes #urdulovers #urdulines #urdushairi #urduadab #urduposts #quotes #urdupoetrylovers #allamaiqbal #mohabbat #urdusadpoetry #urduzone #ghazal #ghalib #ishq #love #shairi #urdupoetryworld #shayer #dard #writeaway #urduliterature #shayeri #urduwriter #urdumemes #urduthoughts


मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

विषाक्त रस के इर्द गिर्द इंसान

 लेखन फिर से प्रारम्भ है....

सर्प जिस तरह छोटी सी जगह में अपने आपको समेट लेता है उसी प्रकार मन के किसी कोने में पाप की शक्ति अपने दांतों में विषाक्त रस को लिए बैठी रहती है, मनुष्य जीवन भर इस रस के केंद्र के इर्द गिर्द चक्कर लगाता है, अपने कर्मों को इसी की प्राप्ति में लगाता है और फिर एक दिन इसका शिकार हो जाता है। समझना होगा इस गूढ़ रहस्य को, हमें उस रस के स्वाद में नहीं आना है हमें कोई रिक्तता खोजनी होगी मन के अंदर जहाँ यह  विषाक्त रस न पहुँचे, वहीं पर इसके विषदन्तों का प्राण होगा और वहीं हमारी आत्म शक्ति भी होगी, चयन हमारे हाथों में है? किसी तिलिस्म में घिरना है या आत्म ज्ञान से जीवन रूपी पहेली को हल करना है..~पवन राज सिंह


#शिक्षा #बात #सीख #जिंदगी #गुरु #उपदेश #समझ 

कलाम 19

 दर्द-ए-इश्क़ दिल को दुखाता है बहुत विसाल-ए-यार अब याद आता है बहुत ज़ब्त से काम ले अ' रिंद-ए-खराब अब मयखाने में दौर-ए-ज़ाम आता है बहुत साक़ी...