Watch

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

कलाम 8

 कोन है जो इश्क़ में सब निसार करे

राहे-इश्क़ में जो खुद को कुरबान करे


आशिक़ कहेंगे उसको इस जहाँ में लोग

कूचा-ए-यार में जो ख़ुदको बदनाम करे


भटक न जाए कहीं ये मामला दिल का

यार का वो है जो यार पर एतबार करे


काबिल वही है इस जहान-ए-ख़राब में

ख़ुद से पहले जो गैरों का ख़याल करे


सबको सताता है ख़याल रोजे-हश्र का

क्या जवाब देंगे जब ख़ुदा सवाल करे


राज़ अब फैसले की घड़ी का जान लो

ईमाँ वो दलील है जो खुद इंसाफ करे

~पवन राज सिंह



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलाम 19

 दर्द-ए-इश्क़ दिल को दुखाता है बहुत विसाल-ए-यार अब याद आता है बहुत ज़ब्त से काम ले अ' रिंद-ए-खराब अब मयखाने में दौर-ए-ज़ाम आता है बहुत साक़ी...