Watch

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

कलाम 3

 मिट्टी में मिट्टी होकर अब कोन घुलता है

हमसे हमारा होकर अब कोन मिलता है 


तुम चले आओ तो दम आराम से निकले

सांसों की आस बनकर अब कोन रहता है


लहरें मचल रही हैं साहिल से मिलने को

बेजान आशिक़ से गले अब कोन लगता है


दीवाना वो है जो अपने माशूक सा लगे

यार के रँग में रंगा हुआ अब कोन दिखता है


है दिल के करीब वो और है मुझसे दूर भी 

अपना साया बनकर अब कोन चलता है


उससे कही जो बात शहरभर में उड गई

राज़ मेरा जमाने को अब कोन कहता है

~पवन राज सिंह



#lovequotes #shayrilover #instashayari #shayariquotes #shayaries #shayar #poetry #shayarilove #quotes #ghalib #dard #ghazal #urduquotes #shayaris #jazbaat #dil #shayeri #ishq #brokenheart #mohabbat #aashiq #2linepoetry #pyar #2lineshayari #urdushayari #feelings #instaquotes

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलाम 19

 दर्द-ए-इश्क़ दिल को दुखाता है बहुत विसाल-ए-यार अब याद आता है बहुत ज़ब्त से काम ले अ' रिंद-ए-खराब अब मयखाने में दौर-ए-ज़ाम आता है बहुत साक़ी...