Watch

शनिवार, 9 जनवरी 2021

जीवन का खेल


जिसने इस जीवन के प्रांगण में तुम्हें खेल खेलने के लिए यहां भेजा.....खेल तो यह नहीं था जो तुम खेल रहे हो अलमारी खोलना बन्द करना तो नहीं सिखाया था तुम्हें, तुम्हें तो खोलने थे वो खिड़कियों के पल्लै जो पूर्व जन्म में तुमने ढलती उम्र के साथ बन्द कर दिए थे। पूर्व जन्मों से सञ्चित जो प्रकाश तुम्हारे हिस्से का था न तो तुम उसे प्राप्त कर पा रहे हो और न ही उसकी नई खेप इस जन्म में कमाने की कोशिश कर रहे हो। भौतिकता का लेप लगाकर सारे बदन पर अपनी रँगीन तबियत का रँगीन नजारा करने वालों देखो, जब तुम पहले मनुज के काल में जन्मे थे तब तुम क्या थे और आज क्या बन गए हो। स्वतः ही तुम्हारे मस्तिष्क की ट्यूब लाइट बन्द होकर तुम्हारी आत्मा का सूर्य जगमगा उठेगा तुम्हें जाग्रुत करेगा, अपने नचिकेता को जगाओ शायद तुम्हें अपने पूर्व जन्म का कोई फल मिल जाये, जन्मों से चले आ रहे चक्र को तुम विराम दे सको.....

तो इन्तजार किस बात का किसी पीपल के पेड़ के नीचे बैठो कुछ देर....

~पवन राज सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलाम 19

 दर्द-ए-इश्क़ दिल को दुखाता है बहुत विसाल-ए-यार अब याद आता है बहुत ज़ब्त से काम ले अ' रिंद-ए-खराब अब मयखाने में दौर-ए-ज़ाम आता है बहुत साक़ी...