Priyanka Reddy a vetarnary doctor in proffession. She was raped and brutally burnt by some culprits...... Indian punishment must be cruel to these kind of culprits.
#JusticeForPriyankaReddy
क्या गुजर रही है बेटियों पर
मुल्क का कोई बागबां तो हो
बुलबुलें कूकेँ तितलियाँ डोलें चमन में
कोई उनका भी निगेहबां तो हो
शर्म से झुक गईं हैं पलकें कँवल की
कोई उस पर भी मेहरबाँ तो हो
आरजू क्या है पूछते हो कलियों से
बेजबानों की कोई जबां तो हो
परवरिश हिफाजत जरूरी है क्यारियों की
इनका कोई पक्का मकाँ तो हो
हर दौर में लुटी है बेटियों की शर्म यहाँ
दरिंदगी मिटाने का कोई सामाँ तो हो
क्या गुजर रही है बेटियों पर.............
मुल्क का कोई बागबां तो हो
मुल्क का कोई बागबां तो हो.....
मुल्क का कोई बागबां तो हो.....
पवन राज सिंह
#JusticeForPriyankaReddy
क्या गुजर रही है बेटियों पर
मुल्क का कोई बागबां तो हो
बुलबुलें कूकेँ तितलियाँ डोलें चमन में
कोई उनका भी निगेहबां तो हो
शर्म से झुक गईं हैं पलकें कँवल की
कोई उस पर भी मेहरबाँ तो हो
आरजू क्या है पूछते हो कलियों से
बेजबानों की कोई जबां तो हो
परवरिश हिफाजत जरूरी है क्यारियों की
इनका कोई पक्का मकाँ तो हो
हर दौर में लुटी है बेटियों की शर्म यहाँ
दरिंदगी मिटाने का कोई सामाँ तो हो
क्या गुजर रही है बेटियों पर.............
मुल्क का कोई बागबां तो हो
मुल्क का कोई बागबां तो हो.....
मुल्क का कोई बागबां तो हो.....
पवन राज सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें